हिसार: व्यवस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी को मौका दे जनता: दलबीर किरमारा
हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि देश की जनता ने पिछले 75 साल में कांग्रेस और भाजपा का शासन देख लिया है। इन दोनों पार्टियों ने आम आदमी के हितों के लिए काम करने की बजाय केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया है। दोनों पार्टियों ने जनता को ठगने काम किया है।
दलबीर किरमारा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में गरीब व आम आदमी बीमारियों के कारण तड़पकर जान देने को मजबूर है। वहीं सरकारी शिक्षा तंत्र को खत्म किए जाने का काम किया जा रहा है, जिसके कारण आम व गरीब आदमी के लिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहली बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को दिलाने के लिए गंभीरता से कार्य करके दिखाया। यह कार्य दिल्ली व पंजाब की जनता देख चुकी है। आम आदमी पार्टी की शिक्षा व शिक्षा नीतियों की चर्चा पूरे विश्व में है। वहीं हरियाणा सहित अन्य राज्यों में सरकारी स्कूलों व अस्पतालों की हालत खस्ता हो चुकी है। हरियाणा में लगातार सरकारी स्कूलों को बंद करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब 834 स्कूलों को मर्ज करने के नाम पर बंद करने का काम किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।