सोनीपत: जनता आशीर्वाद देकर भाजपा को चुनें: देवेन्द्र कौशिक

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: जनता आशीर्वाद देकर भाजपा को चुनें: देवेन्द्र कौशिक


सोनीपत: जनता आशीर्वाद देकर भाजपा को चुनें: देवेन्द्र कौशिक


सोनीपत, 24 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार देवेन्द्र कौशिक ने कहा

कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश की भलाई के लिए काम कर रही है। पिछले

10 वर्षो में हरियाणा ने विकास में अपनी अलग पहचान बनाई है। तीसरी बार जनता अपना आशीर्वाद

दे और भाजपा को ही चुने। केंद्र के बाद प्रदेश में भी भाजपा की सरकार होगी तो आपके

हितकारी काम करने में आसानी रहेगी।

गन्नौर क्षेत्र में भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग और

सडक़ें बनाई। रेल कोच फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है। फल फूल सब्जी मंडी बन रही

है, विकास को गति मिली है। देवेन्द्र कौशिक ने अपने जनंसपर्क अभियान के तहत मंगलवार

को गुमड की बड़ी चौपाल, भांवर, सैय्या खेड़ा, कैलाना, डब्बरपुर, पुरखास में आयोजित

जनसभाओं को संबोधित किया। भाजपा को देकर कमल खिलाने की अपील की। महिलाओं के उत्थान

के लिए काम किया। 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए का नि:शुल्क ईलाज आयुष्मान योजना के

तहत देने का काम किया। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार तरक्की

की है। महिलाओं को योजना के तहत 2100 रुपए दिए जाएंगे। किसानों को एमएसपी देना 20 सूत्रीय

संकल्प पत्र में जनहितकारी योजनाएं शामिल हैं। इनके साथ पूर्व विधायक निर्मल चौधरी,

आजाद नेहरा, निशांत छोक्कर, संजय गौतम, रमेश पहल, ईश्वर अगवानपुर आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story