हिसार: कांग्रेस उम्मीदवार की चिकनी-चुपड़ी बातों से सावधान रहें जनता : रणजीत सिंह

हिसार: कांग्रेस उम्मीदवार की चिकनी-चुपड़ी बातों से सावधान रहें जनता : रणजीत सिंह
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: कांग्रेस उम्मीदवार की चिकनी-चुपड़ी बातों से सावधान रहें जनता : रणजीत सिंह


भाजपा उम्मीदवार ने किया बवानीखेड़ा क्षेत्र का दौरा, जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

हिसार, 7 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के चुनाव अभियान को उस समय बड़ी गति मिली जब बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री विशम्बर वाल्मीकि के साथ उन्होंने दौरे के दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों को जनता के समक्ष रखा तो लोगों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया।

बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांवों में जनसभाएं करते हुए मंगलवार को रणजीत सिंह ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे कांग्रेस उम्मीदवार की चिकनी चुपड़ी बातों से सावधान रहे। ये वही कांग्रेस है जो लगभग 10 साल तक सत्ता में थी और अपने शासनकाल में हर वर्ग विरोधी नीतियां अपनाई। यही नहीं, जहां तक किसानों की बात है, किसानों को मात्र कुछ हजार रुपयों का चैक देकर उन्हें मुआवजे के नाम पर गुमराह किया जाता था। इसी तरह कांग्रेस शासन में न तो गरीबों की सुध ली गई और न ही पिछड़ों का भला किया गया। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस आज युवाओं को रोजगार देने का राग अलाप रही है, उसे अच्छी तरह से याद होना चाहिए कि केन्द्र व प्रदेश की भापा सरकार ने युवाओं को सबसे ज्यादा रोजगार दिया है।

जनसभाओं को संबोधित करते हुए मंत्री विशम्बर वाल्मीकि ने कहा कि रणजीत सिंह की उम्मीदवारी से क्षेत्र में भारी उत्साह है। क्षेत्रवासी केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों से खुश है और मतदान के दिन क्षेत्रवासी भाजपा के पक्ष में अधिक सेे अधिक मतदान करके भाजपा की नीतियों पर मुहर लगाएंगे। भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि रणजीत सिंह ने मंगलवार को बवानीखेड़ा हलके के रोहनात, रतेरा, सिपर, पपोसा, जमालपुर, बलियाली, रामपुरा, सुई, जाटू लुहारी, मढाणा, पुर, सिवाड़ा, तालू व मुंढाल का दौरा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story