फरीदाबाद: रेजिडेंशियल सोसायटीज में रामभरोसे है लोगों की सुरक्षा
दो दिन पूर्व हुई व्यक्ति की मौत से लोगों में बना भय का माहौल
हजारों- लाखों रूपए सुरक्षा पर खर्चे ने के बावजूद सुरक्षित नहीं है सोसायटियों में रहने वाले लोग
फरीदाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। ग्रेटर फरीदाबाद के प्रिंसेज पार्क सोसायटी बीपीटीपी में डांडिया के दौरान कुछ युवकों द्वारा धक्का-मुक्की किए जाने से हुई व्यक्ति की मौत ने बड़ी-बड़ी सोसायटियों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। सुरक्षा के नाम पर प्रतिमाह हजारों-लाखों रूपये वसूलने वाली एजेंसियांं होने के बावजूद कैसे इन सोसायटी में इस प्रकार की घटनाएं घटित होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना ने सोसायटियों में रहने वाले सभी लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि ग्रेटर फरीदाबाद में दर्जनों बिल्डर कंपनियों को मोटी-मोटी रकमें देकर उपभोक्ताओं ने इसलिए फ्लैट खरीदे थे ताकि वह और उनका परिवार यहां सुरक्षित रहे और कोई असामाजिक तत्व उन्हें परेशान न करे, लेकिन प्रिंसेज पार्क सोसायटी में दो दिन पहले रात को डांडिया में हुई घटना ने लोगों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है, फिलहाल पुलिस को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, उसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।
परिजन इस मामले में पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से कतई खुश नहीं है। मृतक की पत्नी गीतू मेहता ने बताया कि सोसायटी में सुरक्षा के बावजूद असामाजिक तत्वों का घुसना सोचनीय विषय है और इस घटना से उनका परिवार बर्बाद हो गया है और उन्हें न्याय मिलेगा या नहीं यह भी पता नही है। मृतक के रिश्तेदार पासी ने बताया कि बीपीटीपी जैसी नामचीन बिल्डर कंपनी की सोसायटीज में इस प्रकार की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में आरडब्ल्यूए का रूख भी अच्छा नहीं रहा और वह पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।