सोनीपत: जनता का आशीर्वाद विकास की ताकत: देवेंद्र कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: जनता का आशीर्वाद विकास की ताकत: देवेंद्र कादियान


सोनीपत, 25 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार देवेंद्र कादियान

ने कहा कि जनता का आशीर्वाद विकास के लिए ताकत बनेगी। गन्नौर का विकास करवाने का वादा

कर नेता गुमराह करते आ रहे हैं। वोट लेने के बाद जनता से मिलने भी नहीं आते। इनसे अपना

हक मांगने के लिए इनके द्वार पर खड़ा होना पड़ता है।

कादियान ने कहा कि आपके बेटे में अलग करने का जोश, जज्बा है।

वह अपने गन्नौर को एक शानदार रूप देने की चाहत है। विकास कार्यों की योजना पहले से

तैयार है। विधान सभा में भेज दो बाकी अगले दिन से काम होते दिखाई देंगे। कादियान बुधवार

को जाहरी, पांची जाटान, कैलाना, गुमड़ आदि जनसभाएं की। वीरेंद्र कादियान ने अपने भाई

के लिए, रानी कादियान ने अपेन पति के लिए वोट मांगे। नरेश पूर्व सरपंच, कृशन, धरमबीर, रामगोपाल, अशोक

सरपंच पांची जाटान, लक्ष्मण नम्बरदार, महावीर, सुभाष, मोतीलाल, जीता ठेकेदार, लज्जा,

जयभगवान, रमेश, राजेश, श्याम, नफे सिंह पंघाल, धर्मराज पहलवान, राजेश, कुलदीप आदि मौजूद

रहे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story