सोनीपत:जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ी ताकत: देवेंद्र कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ी ताकत: देवेंद्र कादियान


सोनीपत:जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ी ताकत: देवेंद्र कादियान


सोनीपत, 27 अगस्त (हि.स.)। भाजपा

युवा नेता देवेंद्र कादियान ने गन्नौर क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद और समर्थन को अपनी

असली ताकत बताया है। कादियान ने गन्नौर को नई पहचान दिलाने और हर वर्ग के उत्थान के लिए काम

करने का वादा किया। मंगलवार

को कादियान ने शहर में भारी भीड़ को संबोधन में कहा कि गन्नौर की समस्याओं से वह वाकिफ हैं, उन्होंने सीवर सिस्टम की खराब स्थिति, जलभराव और सड़क टूटने जैसी समस्याओं पर काम

करने की बात कही।

वे बोले कि उन्हें जनता का समर्थन मिला, तो वह सबसे पहले बाईपास का

निर्माण कराएंगे, जिससे शहर जाम मुक्त हो सके। उन्होंने

कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि गन्नौर को अपनी राजनीति चमकाने के लिए

विभाजनकारी भाषण दे रहे हैं। जनता को कांग्रेस के नेताओं से जवाब मांगने का आह्वान

किया। गन्नौर नगरपालिका में चेयरमैन पद को लेकर किस कदर खेल खेला गया था, भूलने

की बात नहीं, सिर्फ अपने आदमियों को फायदा पहुंचाना उनकी फितरत में है। कांग्रेसी नेता

कहते हैं कि सेठ जी देख लेना कहीं गुंडों का राज न आ जाए, मैं एक व्यापारी हूं, जिस

आदमी ने फुटपाथ पर सब्जी बेची हो, छोटी दुकान कर ढाबा तक का सफर तय किया, वह मेहनत

मजदूरी करने वाला गुंडा कैसे हो सकता है। आठ साल से आपके बीच रहकर जनहित के कार्य किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story