यमुनानगर: ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
यमुनानगर, 30 मई (हि.स.)। बिजली की परेशानी के चलते लगभग दो साल से बिजली ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर गुरुवार को सुभाष नगर के वासियों ने बिजली विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली की वोल्टेज इतनी कम आ रही है कि घरों में पंखा भी नहीं चल पा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, तो वह उच्च अधिकारियों को मिलेंगे और इसकी शिकायत करेंगे।
स्थानीय महिलाओं का कहना था कि वोल्टेज की कमी से घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं चल पा रहे हैं, ना तो एयर कंडीशन काम कर रहे हैं और ना ही फ्रिज काम कर रहा है। जिसके चलते फ्रिज में रखा खाने का सामान भी खराब हो रहा है। पंखे भी पूरी तरह से नहीं चल रहे हैं।
उनका कहना है कि इस क्षेत्र के ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कई बार शिकायतें की और अधिकारियों से भी मिलें लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हुआ है। वहीं इस क्षेत्र में लगने वाला ट्रांसफार्मर 2022 में लगाने के लिए बिजली विभाग से पास किया गया था, वह भी आज तक नहीं लगा है।
उनका कहना है कि इतनी तेज गर्मी में बच्चों और बुजुर्गा का स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है,वहीं बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता अभय कुमार ने एक सप्ताह के अंदर ही इस क्षेत्र के ट्रांसफार्मर को बदलने का आश्वासन दिया। तब तक यहां के ट्रांसफार्मर से लोड को शिफ्ट कर कम कर दिया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र में वोल्टेज पूरी आ सके और लोगों को राहत मिल सके।
गौरतलब है कि नौतपा के दौरान गर्मी के बढ़ते तापमान से जहां एक ओर आम जीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं बिजली की खपत भी काफी बढ़ गई है। जिसके चलते बिजली के ट्रांसफार्मरों पर भी लोड बढ़ गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।