हिसार: सैलजा के नेतृत्व में युवा टीम करेगी हरियाणा से भाजपा का सूपड़ा साफ : सुरेन्द्र सातरोड
कुशासन से तंग आई प्रदेश की जनता चाह रही भाजपा से छुटकारा
हिसार, 27 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस ओेबीसी विभाग के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर सुुरेन्द्र सातरोड ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुकी है। इस सरकार से मुक्ति चाहती है।
कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सातरोड ने मंगलवार को कहा कि हाल ही में कांग्रेस सांसद कुमार सैलजा ने नई दिल्ली में युवा टीम की बैठक लेकर चुनाव बारे आवश्यक निर्देश दिए थे। उनके निर्देशों के अनुरूप युवा टीम ने काम शुरू कर दिया है। कांग्रेस के चुनाव अभियान के प्रति जनता में भारी जोश देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी अहम है। किसी भी विचार को मजबूत करके देश में मजबूत करके उसको देश में स्थापित करने के लिए युवाओं की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि युवा टीम ने कुमारी सैलजा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कांग्रेस का संदेश घर-घर पहुंचाने का काम शुरू कर रखा है और जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होेंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हिसार सहित पूरे हरियाणा में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत दर्ज करके कुमारी सैलजा के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुमारी सैलजा जैसे मजबूत नेताओं के नेतृत्व में युवा टीम हरियाणा में भाजपा का सूपड़ा साफ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को सातरोड गांव में दो बजे रोड शो निकाला जाएगा जिसमें सैंकड़ों पार्टीजन शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।