फरीदाबाद: सडक़ निर्माण कार्य अधूरा होने से परेशान हैं 40 गांवों के लोग

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: सडक़ निर्माण कार्य अधूरा होने से परेशान हैं 40 गांवों के लोग


फरीदाबाद, 30 जनवरी (हि.स.)। यहां 40 से भी ज्यादा गांवों को जोडऩे वाली एक एकमात्र सडक़ का काम पिछले एक महीने से काम बंद पड़ा है। मिर्जापुर-मुजेड़ी मोड से शुरू होकर नीमका-तिगांव को जोडऩे वाली सडक़ को खोदकर छोड़ दिया गया है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।

इस सडक़ के माध्यम से निकलने वाले लोगों ने कहा कि पिछले एक महीने से इस सडक़ का कार्य बंद पड़ा है। जिसकी वजह से लोगों को कई किलोमीटर से घूम कर शहर की तरफ जाना पड़ता है। यह सडक़ 40 गांव से भी ज्यादा गांव को जोडऩे वाली एकमात्र सडक़ है। इस सडक़ से नीमका, नवादा, मंझावली, मंधावली कौराली, घरौडा जैसे कई गांव से हजारों की संख्या में लोगों का इसी रास्ते निकलना होता है। पिछले एक महीने से लोग इस टूटी सडक़ से निकलने को मजबूर हैं। यहां से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लोगों ने कहा कि गांव में रहने वाले लोग शहर में जॉब करने के लिए जाते हैं। इन टूटी सडक़ की वजह से लोगों को अपने जॉब पर जाने के लिए लेट हो जाते है। क्योंकि उन्हें काफी घूम कर निकालना पड़ता है। सडक़ को खोदकर छोड़ दिया है। पिछले एक महीने से कोई भी काम नहीं किया गया है। सिर्फ कंक्रीट डालकर छोड़ दिया है। जो डिपार्टमेंट इस सडक़ को बनवा रहा है, उनके अधिकारी भी आकर इस सडक़ के हालात नहीं देखते। स्थानीय लोगों ने कहा कि सडक़ को पिछले एक महीने से खोदकर और सिर्फ कंक्रीट डालकर छोड़ दिया है। अगर ऐसे ही धीरे काम चलता रहा तो शायद एक साल बाद भी यह सडक़ नहीं बनेगी। लोगों ने कहा कि अगर सडक़ जल्दी नहीं बनी तो लोगों को को इसी तरीके परेशानी उठानी पड़ेगी।

बता दें कि यह मुजेड़ी से तिगांव जाने वाला रास्ता है। जिस कार्य का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और स्थानीय विधायक राजेश नागर द्वारा किया गया था। लेकिन इस कार्य की शुरुआत को लगभग एक महीना हो चुका है। इस सडक़ पर सिर्फ कंक्रीट डाले जाने के अलावा कुछ और कार्य नहीं किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story