हिसार : अवैध अहातों व स्पा सेंटरों पर छापेमाारी जारी, दो लड़कियां व एक लड़का आपत्तिजनक हालत में काबू



हिसार : अवैध अहातों व स्पा सेंटरों पर छापेमाारी जारी, दो लड़कियां व एक लड़का आपत्तिजनक हालत में काबू


हिसार : अवैध अहातों व स्पा सेंटरों पर छापेमाारी जारी, दो लड़कियां व एक लड़का आपत्तिजनक हालत में काबू


एडीजीपी बोले, अनैतिक कार्यों से जीवन कभी सुखमय नहीं हो सकता

ऐसे लोगों को अपनी सोच व दिशा बदलने की जरूरत : श्रीकांत जाधव

हिसार, 13 मार्च (हि.स.)। एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देशन में अवैध अहातों व स्पा सेंटरों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। एडीजीपी के कार्यभार संभालने के दिन से ही पुलिस ये अभियान चला रही है, जिसमें अनेक लोग पकड़े जा रहे हैं।

सोमवार देर सायं पुलिस टीम ने डीएसपी अभिमन्यु लोहान के नेतृत्व शहर में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान जिंदल चौक स्थित थ्री डेज स्पा सेंटर पर मारे गए छापे में दो लड़कियों व एक लड़के को आत्तिजनक हालत में काबू किया। स्पा सेंटर के मालिक से पूछताछ करके आगामी कार्रवाई के लिए उसे संबंधित थाना ले जाया गया है। इससे पहले दिन में एडीजीपी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने यातायात व्यवस्था जांची व नाके लगाकर वाहनों की जांच पड़ताल की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story