सोनीपत: भाजपा की गारंटी पर जनता को विश्वास: देवेंद्र कौशिक
सोनीपत, 27 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक ने कहा
कि जनता को भारतीय जनता पार्टी की गारंटी पर पूरा विश्वास है, क्योंकि भाजपा ने हर
वादा पूरा किया है। वे शुक्रवार को गांव पुगथला में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर
कई योजनाओं को लागू किया जाएगा, जिनमें लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100
रुपये, हर घर ग्रहणी योजना के अंतर्गत 500रुपये में गैस सिलेंडर, और हरियाणवी अग्निवीरों
को सरकारी नौकरी देना शामिल है। बिना खर्च और बिना पर्ची के नौकरियां देने का भी संकल्प
लिया गया है।
कौशिक ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव पुगथला के बजाना
खुर्द, बजाना कलां, तेवड़ी और नदीपुर माजरा में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने
कहा कि प्रदेश को विकसित करने के लिए भाजपा की सरकार आवश्यक है। हिमाचल में कांग्रेस
की सरकार को चुनने के बाद वहां की स्थिति खराब हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
के नेतृत्व में देश की सेना मजबूत हुई है और आतंकवाद का खात्मा हुआ है। साथ ही, कश्मीर
से धारा 370 हटाने के बाद वहां शांति स्थापित हुई है। कौशिक ने जनता से भाजपा को विजयी
बनाने की अपील की ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके। इस अवसर पर पूर्व सासंद रमेश
चंद्र कौशिक, पूर्व विधायक निर्मल चौधरी, आजाद सिंह नेहरा और अन्य स्थानीय नेता मौजूद
रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।