फतेहाबाद: गंदे पानी की निकासी नहीं होने पर लोगों ने एमएलए कार्यालय पर 3 घंटे डाला पड़ाव

फतेहाबाद: गंदे पानी की निकासी नहीं होने पर लोगों ने एमएलए कार्यालय पर 3 घंटे डाला पड़ाव
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: गंदे पानी की निकासी नहीं होने पर लोगों ने एमएलए कार्यालय पर 3 घंटे डाला पड़ाव


-रोष जताने पहुंचे लोगों को विधायक का आश्वासन

फतेहाबाद, 29 फरवरी (हि.स.)। गंदे जल की निकासी न होने की समस्या पर दूसरे दिन भी स्वामी नगर, हरनाम कॉलोनी के लोगों का रोष जारी रहा। गुरुवार को दूसरे दिन की सुबह भी बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष व युवा विधायक दुड़ाराम के अनाज मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंच गए। यहां विधायक के समक्ष सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह, सितारा देवी, रामकिशन तंवर, चिरंजीलाल आदि ने जल्द जल निकासी का प्रबंध करवाए जाने की मांग रखी।

इस पर विधायक ने तुरंत डीएमसी संजय बिश्नोई व नप एक्सईएन को फोन करके अगले दो दिन में स्वामी नगर, हरनाम कॉलोनी में जल भराव समस्या का निदान करने के निर्देश दिए। विधायक के आश्वासन के बाद भी रोष जताने पहुंची महिलाओं ने कार्यालय के बाहर पड़ाव डाल दिया। महिलाओं ने स्पष्ट किया कि जब तक जल निकासी पर काम शुरू नहीं होता, विधायक कार्यालय के बाहर डटी रहेंगी। इस बीच विधायक दुड़ाराम ने भी मामले की गंभीरता को भांपते हुए जन स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के तमाम अधिकारियों को अपने कार्यालय में तलब करके समस्या हल करवाने पर मंथन शुरू कर दिया। करीब 3 घंटे बाद विधायक ने रोष जता रहे लोगों को आश्वस्त किया कि शुक्रवार शाम तक उनके क्षेत्र की जल निकासी समस्या का कोई ठोस हल निकाल लिया जाएगा। इसके बाद ही लोगों का रोष शांत हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story