हिसार: काले झंडों से हो रहा भाजपा प्रत्याशियों का स्वागत, जनता लगा रही गो बैक के नारे: बजरंग गर्ग

हिसार: काले झंडों से हो रहा भाजपा प्रत्याशियों का स्वागत, जनता लगा रही गो बैक के नारे: बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: काले झंडों से हो रहा भाजपा प्रत्याशियों का स्वागत, जनता लगा रही गो बैक के नारे: बजरंग गर्ग


कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार को बताया जुमलों व घोषणाओं की सरकार

हिसार, 26 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने कहा है कि किसान, मजदूर, व्यापारी व आम जनता भाजपा सरकार से दुखी है और भाजपा सरकार से मुक्ति चाहती है। हरियाणा में भाजपा प्रत्याशियों का काले झंडों से स्वागत हो रहा है और जनता गो बैक के नारे लगाकर इन्हें वापिस भेज रही है। वे शुक्रवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने पार्टी द्वारा हरियाणा में लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा का स्वागत करते हुए दावा किया कि प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भारी वोटों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार ने किसान, सरकारी कर्मचारी, छात्र, आंगनबाड़ी महिलाएं व जनता के चुने हुए सरपंचों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटने का काम किया और किसान आंदोलन में 750 किसान शहीद हुए, उसी का जवाब प्रदेश की जनता अब भाजपा के प्रत्याशियों को काले झंडे दिखाकर व गांवों में घुसने ना देकर दे रही है।

बजरंग गर्ग ने कांग्रेस के घोषणापत्र को देश के हर वर्ग का हितैषी बताया और कहा कि सत्ता में आने पर घोषणापत्र को लागू करके हर वर्ग को राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जुमलों की सरकार है जबकि कांग्रेस पार्टी ने 2004 से 2014 तक जो भी घोषणाएं की थी उन सभी घोषणाओं को पूरा किया था। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें।

इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण सिंगला टीटू, पार्टी नेता तेजवीर पूनिया, युवा जिला अध्यक्ष सतेंद्र सहारण, ग्रामीण महिला जिला अध्यक्ष संतोष जून, पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष विक्टर डेविड, महिला हलका अध्यक्ष मनीष दहिया, राजेंद्र आलडिया, अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, अमर गुप्ता, अजय जाखड़, निरंजन गोयल, राहुल गर्ग सहित अन्य पार्टीजन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story