हिसार: अग्रोहा को रेलवे लाइन ना जोड़ने से वैश्य समाज में नाराजगी : बजरंग गर्ग
अग्रोहा में रेलवे लाइन व बस अड्डे की सुविधा ना देने के कारण जनता हो रही परेशान
हिसार, 19 अगस्त (हि.स.)। वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि वैश्य समाज की तरफ से अग्रोहा के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। पूरे देश का वैश्य समाज अग्रोहा धाम व अग्रोहा के विकास के लिए दिन-रात लगा हुआ है।
बजरंग गर्ग सोमवार को अग्रोहा धाम में पूर्णिमा व रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भजन समारोह, छप्पन भोग, हवन-पूजन, भंडारा व वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार महाराजा अग्रसेन जी का महल जो 125 एकड़ में बना हुआ था जो आज टीले के रूप में बदल चुका है, सरकार द्वारा उसकी खुदाई की घोषणा करने के बाद भी आज तक टीले की खुदाई का काम शुरू नहीं हुआ है। टीले की खुदाई का शुभारंभ इस वर्ष 11 मार्च को सरकार द्वारा किया गया था मगर आज तक टीले की खुदाई का काम किसी प्रकार से चालू नहीं किया गया है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्रीय वार्षिक बजट 2022-23 में हिसार-अग्रोहा-सिरसा रेलवे लाइन 93 किलोमीटर की मंजूर कर दी गई थी। इसके बावजूद भी आज तक रेलवे लाइन का काम भी सरकार द्वारा शुरू नहीं किया गया है। सरकार द्वारा घोषणा के बावजूद टीले की खुदाई ना होने व अग्रोहा को रेलवे लाइन ना जोड़ने से वैश्य समाज में भारी नाराजगी है। सरकार को घोषणा करने की बजाय धरातल पर काम करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने गौ सेवा में कार्य करने वाले गौ सेवकों को को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भजन सम्राट मोहन तनेजा की टीम, अग्रवाल संगठन के जिला प्रधान सतपाल अग्रवाल, वैश्य समाज के राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, पेट्रोल पंप एसोसिएशन संरक्षक आनंद अग्रवाल, महेश अग्रवाल मथुरा, प्रमुख समाजसेवी अजय सिंगल, आशीष सिंगला सीए, दीपक मित्तल यूपी, अशोक गुप्ता इंदौर, लक्ष्मी गुप्ता राजस्थान, संजीव अग्रवाल पंजाब, रतन बंसल, पवन कुमार दिल्ली, संदीप कुमार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।