सोनीपत: केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रति लोगों का कार्यक्रमों में जोश है: मोहन लाल बड़ौली
सोनीपत, 22 दिसंबर (हि.स.)। राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव मनौली व सेरसा में कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रति लोगों का कार्यक्रमों में जोश है।
विधायक बड़ौली ने कहा कि युवाओं को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स यानी अपने दायरे से बाहर जाकर सोचना होगा। विभिन्न स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा हमारा संकल्प-विकसित भारत का संकल्प दिलाया। मेरी कहानी-मेरी जुबानी लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं की सराहना करते अपने अनुभव सांझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में अंत्योदय व गरीब कल्याण और उत्थान से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों ने आभार व्यक्त किया।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान विधायक मोहनलाल बड़ौली ने गांव की गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए। उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हे, आयुष्मान चिरायु योजना के तहत चिरायु कार्ड तथा स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी कार्ड व पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किए। कुण्डली नगर पालिका की चेयरमैन शिमला देवी, बीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, मुंडलाना ब्लॉक समिति चेयरमैन भीम सिंह, वेदपाल शास्त्री, अरूण चौहान, परमजीत, अशोक भारद्वाज, राममेहर, कैलाश नंबरदार, ज्ञानेन्द्र, पार्षद राकेश, गांव मनौली के सरपंच धर्मबीर शर्मा, गांव सेरसा की सरपंच रेनू, आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।