सोनीपत: भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग: हरीश रावत
सोनीपत, 21 मई (हि.स.)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जन विरोधी भाजपा सरकार से देश के लोगों का मोह भंग हो चुका है और इन लोकसभा चुनावों में भाजपा की विदाई तय है। हरीश रावत सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी के लिए वोटों की अपील करने पहुंचे थे। वे सोमवार देर शाम राई विधान सभा के गांव जाखौली में आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे थे।मंगलवार की सुबह भी उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पंडित सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में मतदान की अपील की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा के खिलाफ माहौल है, अपनी संभावित हार को सामने देख भाजपा के सभी नेता बौखला गए है और यह बौखलाहट इनके भाषणों में साफ झलकती है। प्रधानमंत्री सहित सभी भाजपा नेता महंगाई ,बेरोजगारी जैसे असल मुद्दों पर बात न करके मंदिर - मस्जिद, हिन्दू मुसलमान की बाते करके जनता का ध्यान भटकाने में लगे है। चुनावी रैलियों में भारत पाकिस्तान की बात करके देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन देश की जनता भाजपा की इन बातों में नहीं आएगी और असल मुद्दों को ध्यान में रखते हुए भाजपा की वादा खिलाफी का जवाब वोट की चोट से देगी। इस दौरान बिजेंद्र आंतिल, जसपाल खेवड़ा, संजय आंतिल, प्रताप प्रधान, सतपाल चौहान, संजय चौहान, महेंद्र सेवली, राजेंद्र गौड़, अनिल गौड़, जोगेंद्र चेयरमैन, इंद्र बडोली, अनिल जांगड़ा, दिनेश हुड्डा आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।