फतेहाबाद: बिजली ट्रिपिंग से गुस्साए लोगों ने अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
फतेहाबाद, 31 मई (हि.स.)। आग उगलती गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौनी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है, ऊपर से कभी मेंटेनेंस तो कभी फ्यूज कॉल के कारण बार-बार बिजली कट हो रही है। इससे परेशान भूना की बालाजी कॉलोनी के गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को उपमंडल अधिकारी की कार्यप्रणाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
वार्ड नंबर एक स्थित बालाजी कॉलोनी निवासी हरपाल सिंह, अनिल ग्रोवर, मास्टर प्रेम सिंह, सुभाष चंद्र, संजय कुमार, दिनेश कुमार, पालाराम, कर्ण सिंह सोनी, महाबीर सिंह व राजपाल आदि ने बताया कि हैफेड गोदाम के पास कॉलोनी की गली में लगा हुआ ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड है, जिसके कारण बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। बिजली विभाग के कर्मचारियों को बार-बार समस्या समाधान करने को लेकर शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। वार्ड वासियों ने बताया कि एसडीओ बार-बार उन्हें झूठे आश्वासन दे रहा है। भीषण गर्मी में बच्चों का घरों में जीना बेहाल बना हुआ है। वार्ड वासियों ने कहा कि बिजली निगम के अधिकारी एसी में बैठे आनंद ले रहे हैं। मगर बाला जी कॉलोनी के लोग पेड़ों के नीचे बैठकर उगलती गर्मी से बचने के लिए मजबूर है।
बाला जी कॉलोनी में कम मेगावाट बिजली मिलने के कारण ट्रांसफार्मर ट्रिपिंग मार रहा है। खासकर रात में बत्ती गुल होती है तो लोगों की नींद खराब होती है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर और पंखे का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. बिजली की खपत में अप्रत्याशित इजाफा हो गया है। लोड बढऩे के कारण कॉलोनी क्षेत्र के ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहा हैं, इसलिए बिजली निगम के अधिकारियों को अधिक हॉर्स पावर का ट्रांसफार्मर लगाना चाहिए। ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी कम है और लोड ज्यादा है।
इसलिए ट्रिपिंग होने से लोग परेशान है। उप मंडल अधिकारी भूना को कई बार समस्या समाधान के लिए गुहार लगा चुके है, लेकिन शुक्रवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन के बाद विधायक दुड़ा राम को ज्ञापन सौंपकर बिजली संकट से राहत दिलवाने की मांग की। उधर बिजली निगम के एसडीओ जोजो तनेजा ने बताया कि गर्मी में कुलर व एसी की संख्या बढ़ गई है। इसलिए ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड बढ़ गया है और बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। बिजली संकट से निपटने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।