हिसार : पेंशनर्ज दिवस पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर्ज सम्मानित
हिसार, 17 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज की जिला इकाई की बैठक रविवार को क्रांतिमान पार्क में जिला प्रधान राजेन्द्र सिंह नैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनर्ज समाज हरियाणा के सचिव भरत सिंह पूनिया व राज्य सलाहकार एमएल सहगल विशेष रुप से उपस्थित हुए।
बैठक में पेंशनर्ज दिवस के उपलक्ष्य में 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्ज को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में शिक्षा विभाग से उजागर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, करताराम, मेवा सिंह, हरिराम, मदन गोपाल, सेवासिंह, रामकुमार, बिजली विभाग से धनपत सिंह, एक्साइज से भगवान सिंह, स्वास्थ्य विभाग से मांगेराम के अलावा एमएल सहगल, दर्शना देवी, कैलाश रानी आदि शामिल रहे। सभी सदस्यों ने पेंशनर्ज की मांगों का पूर्ण समर्थन किया और सरकार से पेंशनर्ज की मांगों को गंभीरता से विचार करके लागू करने की मांग की। बैठक में रणसिंह, पूर्णमल, सुरेश गिरधर, बलवान सिंह, महेन्द्र सिंह स्याहड़वा, किरण दत्त, नरेश गोयल, रामकुमार सिहाग, मेवासिंह, महेन्द्र चोपड़ा, रामकुमार दुहन, बनवारी लाल, सुधीर दहिया, तेलूराम, राजबीर सिंधु आदि सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।