सोनीपत: आई डब्लयू एफ यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में पायल ने जीता रजत पदक
सोनीपत, 24 मई (हि.स.)। खरखौदा के खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ की भारोत्तोलन अकादमी की छात्रा पायल ने आई डब्लयू एफ यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। यह प्रतियोगिताएं लीमा, पेरु में 22 से 26 मई तक आयोजित की जा रही है। जिसमें पायल ने 45 किलोग्राम वर्ग में 2 कांस्य तथा 1 रजत पदक जीते हैं।
प्राचार्या उषा वत्स ने शुक्रवार को विश्व स्तरीय भारोत्तोलन में रजत पदक हासिल करने पर पायल तथा उसके कोच सत्यवान को बधाई दी है। उन्होंने बताया की खेलों में बच्चों की मेहनत ही उनकी सफलता का राज होती है और यदि गुरु का सही मार्गदर्शन हो तो बच्चों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। दूसरे देश में जाकर अपने देश, अकादमी, अपने कोच, माता-पिता व गांव का नाम रोशन करने पर खुशी का एहसास होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रा को शुभकामनाएं हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।