कैथल: पटवारियों ने 31 जनवरी तक बढ़ाई हड़ताल, बंद रहेंगे दफ्तर

कैथल: पटवारियों ने 31 जनवरी तक बढ़ाई हड़ताल, बंद रहेंगे दफ्तर
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: पटवारियों ने 31 जनवरी तक बढ़ाई हड़ताल, बंद रहेंगे दफ्तर


26 जनवरी पर धरना स्थल पर तिरंगा फहराएंगे

कैथल, 25 जनवरी ( हि.स.)। पे ग्रेड की वेतन विसंगति दूर न करने के विरोध में पटवारियों ने गुरुवार को 31 जनवरी तक हड़ताल बढ़ाने का ऐलान किया है। इसी के साथ स्टेट एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि पटवारी गणतंत्र दिवस पर धरना स्थल पर ही ध्वजारोहण करेंगे। अगले छह दिन और दफ्तर बंद रहने के कारण जमीनी काम काज ठप रहेगा और जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

जिला प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि पटवारियों की सुनवाई नहीं होने पर स्टेट एसोसिएशन ने 29 से 31 जनवरी सांकेतिक धरना बढ़ाने का फैसला लिया है। शनिवार और रविवार अवकाश रहेगा। जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती हड़ताल जारी रहेगी। फग्गु राम ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़े और पटवारियों को बातचीत के लिए बुलाए। कानूनगो कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार 1 जनवरी 2016 से पे ग्रेड नोशनली लागू करे। इस मौके पर कानूनगो दलबीर सिंह, सुमित, बलविंदर सिंह, राजेश एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह समेत पटवारी और कानूनगो मौजूद रहे।

23 वें दिन भी जारी रहा धरना

दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन जिला कैथल ईकाई ने वीरवार को 23वें दिन भी धरना जारी रखा। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने की। पटवारियों ने दिनभर नारेबाजी कर विरोध जताया। दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुक़सान उठाना पड़ रहा है लेकिन सरकार सुनवाई करने को तैयार नहीं। जनता को परेशान करने की जिम्मेदारी सरकार की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story