फतेहाबाद में पटवारियों व कानूनगो ने कलम छोड़ धरना रखा जारी

फतेहाबाद में पटवारियों व कानूनगो ने कलम छोड़ धरना रखा जारी
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में पटवारियों व कानूनगो ने कलम छोड़ धरना रखा जारी


फतेहाबाद, 25 जनवरी (हि.स.)। दि पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा की केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर जिला फतेहाबाद के पटवारियों और कानूनगो ने हड़ताल को जारी रखते हुए गुुरुवार को काम का बहिष्कार का लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आज के धरने में जिला फतेहाबाद के सभी पटवारी एवं कानूनगो शामिल रहे। पटवारियों की हड़ताल के कारण कामकाज पूरी तरह ठप्प पड़ा है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आज सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधन भूप सिंह भड़ोलांवाली व अन्य पदाधिकारी, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी धरने में शामिल हुए और पटवारियों व कानूनगो के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इसके अलावा धरने को कई गांवों के नंबरदारों व सरपंचों ने भी पहुंचकर अपना समर्थन दिया। आज धरने की अध्यक्षता दि पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश कुमार ने की।

धरने को संबोधित करते हुए पूर्व प्रांतीय प्रधान पृथ्वी सिंह ने कहा कि पटवारी और कानूनगो लंबे समय से हड़ताल कर अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है जिससे पटवारियों और कानूनगो में काफी रोष है। धरने को विजय सिंह चालिया, सीताराम पटवारी, मक्खन लाल पटवारी, अश्वनी कुमार कानूनगो, रोहताश पटवारी, मदन लाल पटवारी, सतीश पटवारी, सुभाष पटवारी, कृष्ण पटवारी आदि ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story