कैथल: इंतकाल व रजिस्ट्री न होने से परेशान रहे लोग, 13वें दिन भी धरने पर रहे पटवारी

कैथल: इंतकाल व रजिस्ट्री न होने से परेशान रहे लोग, 13वें दिन भी धरने पर रहे पटवारी
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: इंतकाल व रजिस्ट्री न होने से परेशान रहे लोग, 13वें दिन भी धरने पर रहे पटवारी


कैथल,15 जनवरी (हि.स.)। पे ग्रेड की मांग को लेकर जिला भर के पटवारी सोमवार को 13वें दिन भी धरने पर डटे रहे। स्टेट एसोसिएशन के आह्वान पर पटवारियों ने दिनभर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की और रोष जताया। रजिस्ट्री व इंतकाल न होने के कारण लोग परेशान रहे।

पटवारियों ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती संघर्ष जारी रहेगा। जिला प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि पटवारियों की 35400 रुपए पे ग्रेड की मांग थी। लेकिन सरकार 32100 रुपए देने पर सहमत हो गई। ये पे ग्रेड एक जनवरी 2023 से लागू होना था। सरकार ने 25 जनवरी 2023 से लागू कर दिया। इसके बाद 9 फरवरी को पत्र जारी कर उसमें एक शब्द जोड़ दिया। जिसका पटवारियों को भारी नुक़सान झेलना पड़ रहा है। सरकार जनवरी 2023 से लागू करे। महासचिव सुखविंद्र सिंह ने कहा कि इससे पटवारियों को कोई फायदा नहीं है। सरकार जनता के हित में पहल कर जल्द वार्ता का न्योता दे। कैथल तहसील प्रधान फग्गु राम ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़ जल्द पटवारियों को वार्ता के लिए बुलाए। एसकेएस से ओमपाल, सुरेश द्राविड़, देवबन से रमेश चन्द्र, जयकिशन अत्री, नंबरदार कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार जल्द पटवारियों की मांग पूरी करे। पटवारी वर्क लोड की अधिकता के कारण छुट्टी वाले दिन भी काम करते हैं।

इस मौके पूर्व प्रधान राजा राम, राजौंद प्रधान बलविंदर सिंह, पूंडरी प्रधान सुरेंद्र सिंह, ढांड प्रधान मनीष मेहला, गुहला प्रधान पवन कुमार, कानूनगो सुभाष, जागर सिंह, मनदीप सिंह, पटवारी देवी दयाल, राजेश एडवोकेट, सुमित मौजूद रहे।एसकेएस से ओमपाल, सुरेश द्राविड़, देवबन से रमेश चन्द्र, जयकिशन अत्री, नंबरदार कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार जल्द पटवारियों की मांग पूरी करे। पटवारी वर्क लोड की अधिकता के कारण छुट्टी वाले दिन भी काम करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story