कैथल: हड़ताली पटवारियों ने किया गिरदावरी का बहिष्कार

कैथल: हड़ताली पटवारियों ने किया गिरदावरी का बहिष्कार
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: हड़ताली पटवारियों ने किया गिरदावरी का बहिष्कार


कैथल: हड़ताली पटवारियों ने किया गिरदावरी का बहिष्कार


शीत लहर में भी धरना पर डटे रहे पटवारी

30 वें दिन भी दहाड़े पटवारी

कैथल,1 फरवरी (हि.स.)। कड़कड़ाती ठंड और शीत लहर के बीच आठवें चरण के 30वें दिन भी गुरुवार को पटवारी और कानूनगो ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा। मसले को सुलझाने के लिए सरकार ने पटवारियों को बातचीत के लिए बुलाया है। वहीं पटवारियों ने भी सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में गिरदावरी कार्य का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। गुरुवार को भी पटवारियों ने सुबह से लघु सचिवालय परिसर में धरना जारी रखा।

प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि सरकार पटवारियों की कोई सुनवाई नहीं कर रही। जनता परेशान हैं। लोग भटक रहे हैं लेकिन सरकार अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह के दौरान फसल की गिरदावरी का कार्य किया जाता है। जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती सभी पटवारी गिरदावरी का बहिष्कार करेंगे। महासचिव सुखविंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने आज पटवार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बातचीत के बुलाया। उम्मीद है सरकार साकारात्मक रूख अपनाते हुए मांग पूरी करेगी। कैथल प्रधान फग्गु राम ने कहा कि कोई भी पटवारी गिरदावरी का कार्य नहीं करेगा। सरकार पब्लिक हित में जल्द उनकी मांग पूरी करे। इस मौके पर कानूनगो दलबीर सिंह, हेमंत शर्मा, रमेश कुमार, परवीन कुमार, सुखबीर सिंह, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, सन्नी देओल, रामनिवास शर्मा, देवी दयाल, राजेश एडवोकेट, राजेश एडवोकेट, पवन कुमार मौजूद रहे।

आशा वर्करों ने भी किया समर्थन

आशा वर्कर यूनियन नेता सुषमा ने कहा कि दरी पर बैठे कर्मचारी कभी खाली नहीं उठे। जो इस पर बैठता है वो जीत हासिल कर उठता है। ये सरकार फूट डालो राज करो की नीति अपना रही है। जनता इनकी चाल समझती है। उन्होंने पटवारियों को समर्थन देने की घोषणा की। एसकेएस से जय प्रकाश शास्त्री ने भी सरकार को कोसा। किसान सभा से नेता नरेश देवबन ने विचार रखे और सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया। इस मौके पर मीना, ममता, बिन्दु, रीना आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story