सोनीपत: पटवारी का अपहरण, 19 लाख रुपये फिरौती में छुड़ाया
सोनीपत, 5 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत के मयूर विहार इलाके में दिनदहाड़े एक पटवारी
ओमप्रकाश मलिक का अपहरण हो गया। कार सवार बदमाश ओमप्रकाश को जबरन गाड़ी में धकेलते
हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। बदमाशों ने पटवारी की रिहाई के लिए 2 करोड़ रुपये
की फिरौती मांगी थी, लेकिन परिजनों ने 19 लाख रुपये देकर उसे छुड़ाया। वारदात के समय
मौके पर लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की।
इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया और पटवारी संघ
ने गुरुवार को हड़ताल का आह्वान किया। संघ ने आरोप लगाया कि पुलिस अपहरणकर्ताओं को
संरक्षण दे रही है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज
कर लिया है और जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।