फतेहाबाद: रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा


फतेहाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को एक दुकानदार से इंतकाल के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते कुलां तहसील के एक पटवारी को रंगे हाथ काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी द्वारा दुकान का इंतकाल चढ़ाने के नाम पर एक दुकानदार से 25 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी और 10 हजार रुपये पहले वसूल चुका था।

ब्यूरो की टीम मामले में जांच पड़ताल में जुटी है। इस बारे में एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि गांव नन्हेड़ी निवासी सुभाष की तहसील कुलां के सामने ही मिठाई की दुकान है, 2-3 दिन पहले उन्हें सूचना दी कि कुलां के पटवारी धर्मवीर द्वारा उससे दुकान का इंतकाल चढ़ाने के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई है। इसमें से 10 हजार रुपये वह पहले दे चुका है, जबकि अब 15 हजार रुपये और मांगे जा रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि इसी शिकायत के आधार पर आज उनकी टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट ट्रेजरी अधिकारी राकेश कुमार के साथ जाकर पटवारी को उनके कार्यालय के बाहर एक चाय की दुकान पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

उन्होंने बताया कि दुकानदार ने 2005 में दुकान ली थी, लेकिन इंतकाल नहीं चढ़वाया था। अब दुकान मालिक की मौत होने के बाद वह इंतकाल चढ़वाना चाहता है और चक्कर काट कर परेशान हो गया तो पटवारी द्वारा उससे रिश्वत मांगी गई। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया है कि पटवारी ने उसे यह भी कहा था कि उसने नायब तहसीलदार को भी रुपये देने हैं तो इसी बात को लेकर नायब तहसीलदार से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल आगामी कार्रवाई जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

Share this story