कैथल: पे ग्रेड की वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर हड़ताल शुरू
तहसील व पटवार भवन में काम ठप रहा, लघु सचिवालय में धरने पर बैठे पटवारी
कैथल, 3 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को पे ग्रेड की वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर एक वर्ष बाद फिर पटवारी और कानूनगो तीन दिन की सांकेतिक हड़ताल पर चले गए हैं। जिला प्रधान दिलबाग सिंह ढुल की अध्यक्षता में पटवारियों ने सुबह लघु सचिवालय पर धरना शुरू कर दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पटवारियों का कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
बुधवार को जिला की सभी तहसीलों के पटवारी और कानूनगो लघु सचिवालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक वर्ष पूर्व पटवारियों को 32100 रुपए पे ग्रेड लागू करने की घोषणा की थी। लेकिन पे ग्रेड जनवरी 2023 से लागू किया है। जोकि वादाखिलाफी और गलत है। पूर्व प्रधान राजा राम ने कहा कि सीएम ने स्टेट एसोसिएशन से बातचीत में पे ग्रेड 1जनवरी 2016 से लागू करने का आश्वासन दिया था। महासचिव सुखविंद्र सिंह ने कहा कि सरकार पटवारी की जायज मांग को जल्द पूरा करें। पटवारी सुरेंद्र ने कहा कि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी । इस मौके पर गुरचरण भाटिया, सुखबीर राणा, कानूनगो दलबीर सिंह, संजय, सुभाष राणा, कृष्ण कुमार, पटवारी राजेश एडवोकेट, पूर्व प्रधान देवी दयाल, रामनिवास, फग्गु राम, सुमित, विरेंद्र सिंह, मनदीप सिंह, बलिंद्र सिंह, पवन कुमार मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।