हिसार : जिला भर के पटवारी व कानूनगो ने धरना देकर रखी मांगे

हिसार : जिला भर के पटवारी व कानूनगो ने धरना देकर रखी मांगे
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : जिला भर के पटवारी व कानूनगो ने धरना देकर रखी मांगे


हिसार, 3 जनवरी (हि.स.)। दि रेवेन्यू पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन की जिला इकाई के आह्वान पर कर्मचारियों ने बुधवार को सांकेतिक कार्य बहिष्कार करते हुए जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया। धरना की अध्यक्षता जिला प्रधान आजाद सिंह ने की तथा संचालन जिला सचिव विकेश कुमार ने किया।

जिला सचिव विकेश कुमार ने बताया कि यह धरना पांच जनवरी तक दिया जाएगा। धरना में जिला के समस्त पटवारी व कानूनगो ने भाग लिया। जिला के अनेक किसान संगठनों व कर्मचारी संगठनों ने धरना को अपना समर्थन दिया। उन्होंने बताया कि पटवारी व कानूनगो की मांगें पिछले काफी समय से लंबित हैं, जिसमें मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार जनवरी 2016 से 32100 रुपए वेतनमान लागू किया जाए, प्रदेश में पटवारियों के रिक्त पड़े पदों को स्थाई भर्ती से भरा जाए, पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए, जब तक नई भर्तियां नहीं होती तब तक जिस पटवारी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है उसे अन्य राज्यों की तर्ज पर वेतन व भत्ते दिए जाएं आदि मांगों प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि यदि मांगों को जल्द लागू नहीं किया गया तो संगठन कड़ा निर्णय लेने को मजबूर होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी। धरना को किसान नेता दिलबाग सिंह हुड्डा व शमशेर सिंह नम्बरदार, सर्व कर्मचारी संघ के पूर्व नेता सुरेंद्र मान ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story