यमुनानगर : तीन दिन की हड़ताल पर बैठे पटवारी और कानूनगो
यमुनानगर, 3 जानवरी (हि.स.)। जिले के पटवारी व कानूनगो अपनी मांगों को लेकर बुधवार को लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर तीन दिन की सांकेतिक हड़ताल पर बैठ गए।
पटवारी रामफल ने बताया कि वेतन 35400 रुपये किए जाने की मांग को लेकर जनवरी 2023 में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य की एक बैठक मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली के हरियाणा भवन में हुई थी। जिसमें उन्होंने समाधान निकालने पर सहमति दी थी और जनवरी 2016 से पे स्केल में 2500 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये की अधिसूचना जारी की थी। अधिसूचना जारी होने के बाद के बाद का एरियर दिया जाए। वहीं जनवरी 2023 से आगे के लिए भी लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि हरियाणा वित्तीय विभाग ने 9 फरवरी 2023 को एक दूसरा पत्र जारी कर दिया, जिसमें उन्होंने वेतन प्रॉस्पेक्टवली देने की बात कही। जिसके अंतर्गत जो वेतन पटवारी पहले से ले रहे हैं। उनका भी वेतन कम हो जाएगा। इसलिए सरकार से हमारी मांग है कि वित्त विभाग के आदेश को वापस लिया जाए।
उन्होंने बताया कि जिले में 90 पद पटवारी के और 15 पद कानूनगो के हैं, लेकिन 90 पदों में से सिर्फ 36 पटवारी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालय पर हमारे न मिलने की लोगों की शिकायतें भी जायज हैं। कम पटवारी होने की वजह से कार्यालय में हम जनता से नहीं मिल पाते है और जनता के काम में रुकावट आती है। उन्होंने कहा कि हमारी यह भी मांग है कि जिले में खाली पदों को भरा जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में पटवारी और कानूनगो शामिल रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।