सोनीपत:तिरंगा यात्रा में युवाओं में उमंग, उत्साह, जोश भरा जज्बा है: जसबीर दोदुआ
-राष्ट्र भक्ति का
जाेश देने वाला है तिरंगा: सोनिया अग्रवाल
सोनीपत, 11 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल
ने कहा किराष्ट्र भक्ति का जाेश
देने वाला है।तिरंगा यात्रा में शामिल
लोगों का जोश व जुनून हर भारतवासी में शक्ति का संचार करता है। देश की आजादी के लिए
असंख्य जांबाजों ने शहादत दी है। उनकी शहादत को देश याद रखेगा। उनके बलिदान से प्रेरणा
लेता रहेगा।
हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा रविवार को प्रताप सिंह मेमोरियल
स्कूल खरखौदा से तिरंगा पदयात्रा के अवसर पर सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम पूरे देश भर में किए जा रहे हैं। हमें तिरंगे
की आन, बान व शान को कायम रखना है।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा बतौर मुख्य अतिथि
पहुंचे। तिरंगा यात्रा का जगह-जगह पर नागरिकों ने फूलों की मालाओं के साथ भव्य स्वागत
किया। तिरंगा यात्रा में स्वयं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जसबीर दोदवा हाथ में झंडा लेकर
आगे चल रहे थे। तिरंगा यात्रा में भाग लेने वाले युवाओं में विशेष उमंग, उत्साह व जोश
दिखाई पड़ रहा था। जसबीर दोदवा ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि हमें यह आजादी
लाखों करोड़ों वीरों की शहादत के बाद मिली है। इसे बरकरार रखना हम सब का कर्तव्य है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।