सोनीपत: नीतीश दहिया की जयन्ती पर देशभक्ति कार्यक्रम
सोनीपत, 5 अगस्त (हि.स.)। खरखौदा के मटिंडू गांव की सरकारी स्कूल में क्रान्तिकारी पर्वतारोही
नीतीश दहिया की जयन्ती पर एक देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपमंडल अधिकारी श्वेता
सुहाग मुख्य अतिथि, खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री विशिष्ट अतिथि रहे।
एसडीएम श्वेता सुहाग ने गांववासियों और विद्यार्थियों को संबोधित
में कहा कि नीतीश के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और बताया कि वर्ष 2018 में नीतीश
से उनकी मुलाकात हुई थी। नीतीश हमेशा जागरुकता अभियान, सफाई अभियान, पौधारोपण और गांव
में गलियों के नामकरण में सक्रिय भागीदारी करता था। कोविड-19 महामारी के दौरान नीतीश
और उसकी टीम ने जरुरतमंदों को राशन और बेघर परदेशियों को आश्रय प्रदान करने का काम
किया। उन्होंने कहा कि नीतीश अपनी उम्र से कहीं अधिक समझदार और प्रेरणादायक था। नीतीश
ने पर्वतारोहण के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड बनाए और उसकी उपलब्धियों से विद्यार्थियों
को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर श्वेता सुहाग ने स्कूल में पौधारोपण कर एक हॉल
का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा, नर सिंह मास्टर,
वीरेन्द्र सरपंच, राकेश पूर्व सरपंच, राजबीर दहिया, राहुल दहिया, विपिन पहलवान, नीरज
रोहट, अंकित दहिया और अश्वनी कौशिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।