जींद : मौसम में बदलाव से बढ़ रही है माैसमी बीमारी के मरीजों की संख्या

WhatsApp Channel Join Now
जींद : मौसम में बदलाव से बढ़ रही है माैसमी बीमारी के मरीजों की संख्या


जींद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। मौसम में हो रहे बदलाव के साथ नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जुखाम, खांसी, बुखार, उल्टी सहित अन्य बीमारियों के मरीज अस्पताल में आ रहे है। लगभग हर रोज 300 के आसपास ओपीडी हो रही है। मेडिकल ऑफिसर डा. योगेश कुमार ने डेंगू के लक्ष्णों के बारे में बताते हुए कहा कि आजकल बुखार, खाने में परेशानी, उल्टी सहित अन्य बीमारी के मरीज अस्पताल में आ रहे है।

अस्पताल में भी काफी ऐसे मरीज दाखिल है जिनकी प्लेटलेट्स 40 हजार से 70 हजार है। उन्होंने बताया कि डेंगू की अलग-अलग स्टेज होती है। मरीज को बुखार हो रहा हैए शरीर में दर्द है। खाने में दिक्कत है तो वो नागरिक अस्पताल उचाना आकर अपना टेस्ट करवाएं। घर के आसपास पानी जमा न होने देए घर में अगर कूलर है तो उसमें जो पानी है उसको निकालें। डेंगू का समय एक से दो महीने होता है इन महीनों में अधिक केस आते है। मौसम में बदलाव हो रहा है। जिस मरीज को दमा है वो जरूर ध्यान रखे। ठंडी चीजों का परहेज करने के साथ हो सकें तो पानी भी गर्म पीएं। बच्चों, बड़ों में एलर्जी बढ़ गई है। छीकें आना, सांस फूलना इसलिए गर्म चीजों का सेवन करें और ठंडी चीजों से बचे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story