हिसार: गुजवि के सहायक प्रोफेसर के मल्टीपरपज स्मार्ट लॉक के डिजाइन को पेटेंट ग्रांट

हिसार: गुजवि के सहायक प्रोफेसर के मल्टीपरपज स्मार्ट लॉक के डिजाइन को पेटेंट ग्रांट
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: गुजवि के सहायक प्रोफेसर के मल्टीपरपज स्मार्ट लॉक के डिजाइन को पेटेंट ग्रांट


हिसार, 21 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग विभाग (ईईई) के सहायक प्रोफेसर डा. राजेन्द्र बेनीवाल के मल्टीपरपज स्मार्ट लॉक के डिजाइन को पेटेंट ग्रांट हुआ है। भारतीय पेटेंट कार्यालय द्वारा डा. बेनीवाल को इस संबंध में प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है। डा. राजेन्द्र बेनीवाल का स्मार्ट लॉक डिजाइन अपनी तरह का अब तक का पहला डिजाइन है। डा. राजेन्द्र बेनीवाल गुरुवार को पेटेंट प्रमाण पत्र के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। ईईई विभाग की अध्यक्षा डा. सुमन दहिया भी इस अवसर पर उपस्थित रही।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यह पेटेंट विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। जैसे-जैसे तकनीक का विकास हो रहा है, वैसे-वैसे सुरक्षा चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। यह स्मार्ट लॉक वर्तमान समय की सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है। सुरक्षा से संबंधित चिंताओं को दूर करने में इस स्मार्ट लॉक की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नए अनुसंधानों के प्रति शिक्षकों को प्रेरित कर रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि शिक्षक अपने अनुसंधानों को पेटेंट करवाने की तरफ ध्यान दें।

विभागाध्यक्षा डा. सुमन दहिया ने कहा कि इस पेटेंट से विभाग की पहचान और अधिक सुदृढ़ होगी। साथ ही अन्य शिक्षकों को भी नए अनुसंधान करने तथा उसे पेटेंट करवाने के लिए प्रेरणा मिलेगी। यह पेटेंट अनुसंधानों की तरफ विभाग की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर कुलपति के ओएसडी संजय सिंह भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story