एचएयू में सरदार पटेल जयंती पर रन-फॉर यूनिटी, राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

WhatsApp Channel Join Now
एचएयू में सरदार पटेल जयंती पर रन-फॉर यूनिटी, राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ


छोटी-छोटी रियासतों को एक करके सरदार पटेल ने संगठित भारत की रचना की : प्रो. कम्जोज

हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार को लौह-पुरुष व भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। विश्वविद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रमों का आगाज़ प्रात: रन फॉर यूनिटी-एकता दौड़ से हुआ। इस दौड़ काे कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने झंडी दिखाकर शुरू किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. कम्बोज ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए विश्वविद्यालय समुदाय से राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा विभिन्नता में एकता हमारी पहचान है तथा यह इस देश के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। सरदार पटेल ने देश की आज़ादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने का बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया। पटेल ने 560 से अधिक छोटी-छोटी रियासतों में बंटे इस देश को बिना रक्त बहाए एक करके संगठित भारत की एकता काे बरकरार रखा था। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

एकता दौड़ में कुलपति स्वयं भी अन्य अधिकारियों के साथ शामिल हुए। यह दौड़ विश्वविद्यालय के फ्लैचर भवन से आरंभ हुई और लोगों को देश की एकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बलवान सिंह मंडल, ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, अनुसंधान निदेशक डॉ. जीतराम शर्मा, वित नियंत्रक नवीन जैन, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, कुलपति सचिव कपिल अरोड़ा, सहायक कुलसचिव ताराचंद, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान दिनेश राड़, राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्डी डॉ. भगत सिंह सहित सभी कार्यालयों से शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story