सोनीपत: जुनून और परिवार का समर्थन सफलता देता हैः वीरेंद्र कादियान

सोनीपत: जुनून और परिवार का समर्थन सफलता देता हैः वीरेंद्र कादियान
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: जुनून और परिवार का समर्थन सफलता देता हैः वीरेंद्र कादियान


-एचसीएस में 48वां रैंक लेकर कर असिस्टेंट इंप्लॉयमेंट ऑफिसर नियुक्त होने पर साहिल त्यागी का गांव पहुंचने पर स्वागत

सोनीपत, 1 जुलाई (हि.स.)। गन्नौर के गांव अगवानपुर के लाडले साहिल त्यागी ने हरियाणा सिविल सेवा में 48वां रैंक हासिल कर अपने परिवार व गांव का नाम रोशन किया है।

किसान परिवार के साहिल अब असिस्टेंट इंप्लॉयमेंट ऑफिसर के पद पर नियुक्ति होंगे।गांव पहुंचने पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सोमवार को साहिल को बाइकों के काफिले के साथ खुली गाड़ी में बैठाकर घुमाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा सरपंच मंजीत कुमार ने की, जबकि बतौर मुख्यातिथि के तौर पर मन्नत ग्रुप ऑफ होटल्स एमडी एवं समाजसेवी वीरेंद्र कादियान ने शिरकत की और साहिल को माला पहनाने के साथ बुके भेंट कर स्वागत कर बधाई दी।

मुख्यातिथि कादियान ने कहा कि अगर सपनों को पूरा करने का जुनून और परिवार का समर्थन से सफलता मिलती है।

साहिल ने यह दिखा दिया कि मेहनत और समर्पण से हर चुनौती का सामना किया जा सकता है। साहिल त्यागी ने कहा कि यदि करने की ठान लें तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है। बस अपने टारगेट पर फोकस पूरी तरह से होना चाहिए। उसने खुद नौकरी पर रहते सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी जारी रखी।

पहली बार असफलता मिली, लेकिन दूसरी बार में सफल हुआ। उन्होंने कहा कि जब तक हम कोई कार्य नहीं करते वह मुश्किल लगता है। वहीं, सरपंच मंजीत कुमार ने कहा कि साहिल से प्रेरित होकर दूसरे युवा भी शिक्षा पर फोकस करेंगे। उम्मीद है कि लड़कों के साथ लड़कियां भी आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामचंद्र, जगमेंद्र त्यागी, विनोद त्यागी, निरंजन त्यागी, राजू मलिक, सुरेंद्र कोच, श्रीपाल कोच, डा. नरेश, रामनिवास आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story