जींद : रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल ने रेलगाडियों को खंगाला

जींद : रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल ने रेलगाडियों को खंगाला
WhatsApp Channel Join Now
जींद : रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल ने रेलगाडियों को खंगाला


जींद, 21 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल ने रेलगाडियों को खंगाला ओर सर्च अभियान चलाया। रेलवे थाना के सब इंसपेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि जीआरपी तथा आरपीएफ ने लगभग तीन घंटे तक रेलवे जंक्शन पर पंजाब की तरफ से आने वाली रेलगाडियों में सर्च अभियान चलाया गया है। इस दौरान आधा दर्जन रेलगाडियों को जांचा गया। सब कुछ सामान्य पाया। फिर भी लगातार चौकसी रखी जा रही है।

गौरतलब है कि अयोध्या मे 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अलर्ट पर रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशनों तथा रेलगाडियों में चौकसी को बढा दिया है। रेलवे स्टेशन पर हर यात्री पर नजर रखी जा रही है। साथ ही रेलगाडियों में भी यात्रियों सरप्राइज चैकिंग की जा रही है। उसी सिलसिले में रविवार का जीआरपी तथा आरपीएफ ने रेलवे जंक्शन पर पंजाब की तरफ से आने वाली गाडियों में सर्च अभियान चलाया। लगभग तीन घंटे चले अभियान में रेलगाडिय़ों में कुछ आपत्तिजनक नहीं पाया गया। इस दौरान लगभग आधा दर्जन यात्री गाडियों की सघन तलाशी अभियान लगाया गया। अर्लट पर रेलवे पुलिसबल ने सुबह लगभग नौ बजे रेलवे जंक्शन पर पंजाब की तरफ से आने वाली इंटरसिटी यात्री गाड़ी को घेर लिया। एक बार तो यात्रियों को लगा कि कोई घटना हुई है लेकिन जब उन्हें पता चला कि सुरक्षा की दृष्टि से अभियान चलाया गया तो सब कुछ नोर्मल हो गया। संयुक्त रेलवे बल ने रेलगाडियों में यात्रियों के सामान को जांचा, उनसे पूछताछ भी की। सर्च अभियान का सिलसिला दोपहर 12 बजे तक जारी रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story