जींद: सहायक कमांडेंट बने विक्रम सिंह को किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
जींद: सहायक कमांडेंट बने विक्रम सिंह को किया सम्मानित


जींद, 20 जुलाई (हि.स.)। यूपीएससी सीएपीएफ की परीक्षा पास कर 298वां रैंक प्राप्त कर सहायक कमांडेंट (कैप्टन इन आर्मी) के पद पर चयनित विक्रम सिंह को शनिवार को सम्मानित किया गया। शहर में स्थित आवास पर पहुंच कर शहर के गणमान्य लोग एवं नपा प्रधान विकास काला पहुंचे।

विकास काला ने कहा कि आर्मी में बतौर कैप्टन बन कर विक्रम सिंह ने बांगर की धरती यानि उचाना का नाम पूरे हरियाणा में रोशन करने का काम किया है। होनहार युवाओं पर पूरे बांगर को गर्व है। इससे पहले बांगर के चार युवाओं ने एचसीएस परीक्षा पास करके बांगर का नाम रोशन किया है। विक्रम सिंह ने कहा कि कुछ कर गुजरने का हौंसला हो तो मंजिल दूर नहीं होती है। यह लक्ष्य निर्धारित कर लिया था कि यूपीएससी सीएपीएफ की परीक्षा पास करेगा। इस लक्ष्य को निर्धारित करके कड़ी मेहनत कर परीक्षा में 298वां रैंक प्राप्प किया।

सेना में जाने का था बचपन से सपना

कैप्टन विक्रम सिंह ने बताया कि उनके पिता रिटायर्ड सैनिक हैं, जबकि माता गृहिणी है। यही नहीं पत्नी एक स्टूडेंट तथा एक बेटी के पिता भी हैं। विक्रम ने पारिवारिक जिम्मेवारियों के साथ-साथ अपना लक्ष्य कर तैयारी करते हुए आखिरकार अपना सपना साकार किया है। इससे पूर्व विक्रम सिंह ने 2019 में गु्रप डी कि नौकरी प्राप्त की थी जोकि अब खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग जींद में कार्यरत है। विक्रम के पिता रिटायर्ड सैनिक बलबीर सिंह ने बताया कि विक्रम ने यह परीक्षा 2023 में पास की थी और 2024 में इंटरव्यू पास कर फाइनल मेरिट में अपना स्थान बनाया है। पिता ने बताया कि उसका सपना बेटे को सेना में उच्च अधिकारी के पद पर देखने का था जोकि आज विक्रम सिंह ने पूरा कर दिखाया। विक्रम सिंह ने यह उपलब्धि सेल्फ स्टडी से हासिल की है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story