कांग्रेस संदेश यात्रा को हर क्षेत्र में मिल रहा जनसमर्थन: कुलबीर सोहल
हिसार, 19 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता कुलबीर सोहल ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से निकाली गई कांग्रेस संदेश यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से जहां पार्टी को नई ऊर्जा मिल रही है वहीं विरोधियों में बौखलाहट है।
कुलबीर सोहल ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस संदेश यात्रा को हर क्षेत्र में भारी समर्थन मिल रहा हैै। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला एवं विधायक श्रीमती किरण चौधरी ने यात्रा में पहुंचकर जनता को केन्द्र व प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली सरकारों की नाकामियों के बारे में जिस प्रकार बताना शुरू किया है, उससे जनता को इन सरकारों के कारनामों बारे नई जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि विधायक किरण चौधरी द्वारा कुमारी सैलजा को छोटी बहन बताकर जनता से सहयोग की अपील करने से जनता में नया उत्साह जगा है और हर क्षेत्र से लोग आकर यात्रा को समर्थन व सहयोग दे रहे हैं।
कुलबीर सोहल ने कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ही है, जो भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से छुटकारा दिला सकती है। ऐसे में देश व प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है। यात्रा के दौरान कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी ने स्पष्ट रूप से ऐलान कर दिया है कि उनका मकसद जनता के सहयोग से केन्द्र व प्रदेश से भाजपा सरकारों को उखाडक़र कांग्रेस का राज स्थापित करना है। कांग्रेस नेता ने जनता से अपील की कि वह कांग्रेस संदेश यात्रा को अपना सहयोग व समर्थन बनाए रखें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।