अटल शासन में देश के हर वर्ग को मिला उसका हक : डॉ. कमल गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
अटल शासन में देश के हर वर्ग को मिला उसका हक : डॉ. कमल गुप्ता


अटल शासन में देश के हर वर्ग को मिला उसका हक : डॉ. कमल गुप्ता


केवल एक राजनेता नहीं बल्कि भाजपा के स्तम्भ थे अटल बिहारी वाजपेयी : अशोक

सैनी

अटल शताब्दी वर्ष के तहत जिला कार्यालय में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन

हिसार, 11 मार्च (हि.स.)। राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने

कहा है कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में देश ने तरक्की की जो राह पकड़ी, उसे

कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि अटल जी ने जिस कार्यकुशलता से कई दलों को

जोड़कर शासन चलाया, उसी की बदौलत देश में एनडीए की मजबूती की नींव पड़ी और आज नरेन्द्र

मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर शासन चला रहे हैं।

डॉ. कमल गुप्ता, जो अटल जन्म शताब्दी वर्ष के प्रदेश संयोजक भी है, मंगलवार

को पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रबुद्ध

जन सम्मेलन में अटल शासन में हुए विकास व जनकल्याणकारी कार्यों को याद किया गया। बैठक

की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने की जबकि अटल शताब्दी वर्ष के जिला संयोजक एडवोकेट

धर्मबीर रतेरिया, सह संयोजक मुनीष ऐलावादी, अनिल गोदारा, बहादुर सिंह नंगथला के संयोजन

में कार्यक्रम आयोजित हुआ। डॉ. गुप्ता ने कहा कि सड़कों के लिए चतुर्भुज योजना, पोखरण

परमाणु परीक्षण करना, किसानों के लिए केसीसी योजना, गैस सिलेंडर की कालाबाजारी पर रोक

लगाकर घर-घर सिलेंडर पहुंचाना प्रमुख काम था। इसके अलावा कारगिल युद्ध के समय मजबूती

से दुष्मन का मुकाबला करना, शहीदों के शवों को पहली बार सम्मान के साथ ताबूत में उसके

घर तक पहुंचाना जैसे अनेक कार्य थे, जिससे परिजनों को लगता था कि हमारा जवान देश के

लिए शहीद हुआ है और सरकार ने उसे वो सम्मान दिया है, जिसका वो हकदार था। डॉ. गुप्ता

ने अटल शासन के अन्य कार्यों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

प्रबुद्ध जन सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा

कि अटल शताब्दी वर्ष के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस दौरान अटल जी के

साथ काम करने वालों को सम्मानित किया गया है, वहीं उनसे जुड़े पहलुओं पर चर्चा की गई

है। उन्होंने कहा कि मुख्य वक्ता सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अटल जी के संस्मरण

सुनाकर उनकी याद ताजा कर दी। हमें उनके कार्यों को आत्मसात करना चाहिए क्योंकि अटल

जी केवल एक राजनेता नहीं बल्कि भाजपा के स्तम्भ थे।

मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि प्रबुद्ध जन सम्मेलन के दौरान

अटल शासनकाल के दौरान उनकी नीतियों व कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में सहयोग देने वाले

वरिष्ठ नेताओं को मालाएं डालकर व अटल जी का चित्र भेंट करके सम्मानित किया गया। इनमें

पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णलाल रिणवा, पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास

गोयल, कमलेश गर्ग, अशोक कन्नोजिया, रामचन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र लांबा, स्व. बलवान

सैनी के पुत्र राहुल सैनी, स्व. राजेन्द्र प्रसाद बावरा के पुत्र सहित अन्य सम्मान

पाने वालों में शामिल रहे। सम्मान पाने वालों ने अपने अनुभव सांझा किए। मीडिया प्रभारी

ने बताया कि बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला महामंत्री आशीष जोशी व संजीव रेवड़ी, मेयर

प्रत्याशी प्रवीण पोपली, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, पूर्व मंत्री अनूप धानक,

प्रवीण जैन, कृष्ण बिश्नोई, राजकुमार इंदौरा, सुरेश गोयल धूपवाला, प्रोमिला पूनिया,

दिव्या सेठी सहित अनेक जिला व मंडल पदाधिकारी व पार्टीजन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story