हिसार: चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का मेयर बनना लोकतंत्र की जीत: विरेंद्र नरवाल
हिसार, 22 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र नरवाल ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर हुई मतगणना में चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत को लोकतंत्र की जीत बताया है। गुरुवार को जारी बयान में उन्होेंने कहा कि पूरे प्रकरण ने भाजपा को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है।
विरेन्द्र नरवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा उम्मीदवार की जीत रद्द करके अपनी निगरानी में मतगणना करवाकर भाजपा को सच्चाई का आइना दिखाया है। इससे यह साबित हो गया है कि भाजपा सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी 36 बिरादरियों के हक की आवाज उठा रही है और इसी के चलते दो बार दिल्ली और अब पंजाब में आआपा की सरकार बन चुकी है। चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में भी अब आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम फहरा दिया है।
विरेन्द्र नरवाल ने कहा कि जनता ने देख लिया कि भाजपा ने किस प्रकार से लोकतंत्र का हनन किया था। भाजपा को अपने किए की सजा मिल गई और अदालत में आम आदमी पार्टी की जीत हुई। उन्होंने इस जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली, पंजाब की तर्ज पर अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी जीत हासिल करेगी। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वह आआपा का साथ दें और अपनी मनचाही सरकार बनाकर जनसुविधाएं हासिल करें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।