सोनीपत: देवेंद्र कादियान ने मातृशक्ति सम्मेलन महिलाओं को किया सम्मानित
सोनीपत, 17 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी
द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में गन्नौर क्षेत्र की हजारों महिलाओं ने भाग लिया।
सोसायटी के संस्थापक देवेंद्र कादियान ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मातृशक्ति का
आभार व्यक्त किया और उनके आशीर्वाद को अपने लिए संजीवनी बताया।
देवंेद्र कादियान ने शनिवार को कहा कि वे 4 बहनों के भाई और
बेटियों के पिता होने के नाते, जरूरतमंदों की पीड़ा को समझते हैं। उन्होंने अपनी संस्था
के माध्यम से अब तक 2 हजार लड़कियों की शादी में सहयोग किया है। सम्मेलन में उपस्थित
महिलाओं ने कादियान को जीत का आशीर्वाद दिया और कहा कि वे अपने बेटे को विजयी बनाना
चाहती हैं। कादियान ने वादा किया कि वे गन्नौर के विकास और महिलाओं के सम्मान के लिए
पूरी निष्ठा से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के आशीर्वाद से वे गन्नौर की सूरत
बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए उन्हें नेताओं की नहीं, बल्कि माताओं, बहनों
और बुजुर्गों के सहारे की आवश्यकता है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।