हिसार के दो खिलाड़ी लेंगे 49वीं जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में भाग
हिसार, 22 सितंबर (हि.स.)। ग्वालियर में आयोजित होने वाली 49वीं जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप 2024-25 में हिसार के दो खिलाड़ियों का आयु वर्ग 19 वर्ष में चयन हुआ है। दोनों ही खिलाड़ी जिले के गांव खैरमपुर व सारंगपुर के रहने वाले हैं। इनमें आयु वर्ग 18 साल में लड़कों में साहिल कुमार का चयन हुआ वहीं आयु वर्ग 18 साल लड़कियों में कुमारी सूक्ष्म का चयन हुआ है। जिला हिसार संगठन के पदाधिकारी एडवोकेट मुकेश कुमार व एडवोकेट नीरज वर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 23 सितंबर से 26 सितंबर तक ग्वालियर में आयोजित की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में सिंगल्स व टीम इवेंट के मैच होंगे। यह प्रतियोगिता आयु वर्ग 18 में आयु वर्ग 21 साल में आयोजित की जाएगी। हिसार के लिए बड़ी खुशी की बात है कि कुमारी सूक्ष्म इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा की तरफ से भाग ले चुकी है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। इस अवसर पर हिसार के सभी कैरम खिलाड़ियों व पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की। इस अवसर पर कैरम एसोसिएशन पदाधिकारी संदीप सोनी, मनोज सोनी, ललित कुमार, कुलदीप कुमार, दिनेश कुमार पीटीआई, राकेश गोदारा, भूराराम व अन्य सभी खिलाड़ियों मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।