सोनीपत: लघु सचिवालय परिसर गन्नौर में 55 लाख रुपये में बनेगी पार्किंग

सोनीपत: लघु सचिवालय परिसर गन्नौर में 55 लाख रुपये में बनेगी पार्किंग
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: लघु सचिवालय परिसर गन्नौर में 55 लाख रुपये में बनेगी पार्किंग


- एसडीएम डा. निर्मल नागर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ के साथ किया मौका निरीक्षण

सोनीपत, 5 फरवरी (हि.स.)। गन्नौर लघु सचिवालय के परिसर में शीघ्र ही पार्किंग का निर्माण 55 लाख रुपये के साथ किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सिमेंटिड पार्किंग के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। सोमवार को एसडीएम डा. निर्मल नागर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ रविन दत्ता के साथ मौके का निरीक्षण करने के बाद जरूरी दिशा निर्देश दिए। टेंडर अलाट होते ही जल्द से जल्द पार्किंग बनाने का काम शुरू होना चाहिए, ताकि लघु सचिवालय में पहुंचने वाले अधिकारियों व लोगों को गाड़ी पार्क करने की सूविधा मिल सके।

लघु सचिवालय में हर रोज काफी संख्या में लोग अपने काम के सिलसिले में एसडीएम कार्यालय, एसीपी कार्यालय, तहसील, ई-दिशा केंद्र, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, रोजगार कार्यालय में पहुंचते हैं। लघु सचिवालय परिसर पार्किंग न होने के कारण कई बार अव्यवस्था हो जाती है। पार्किंग बनने के बाद लघु सचिवालय में पहुंचने वाले लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था मिलेगी।

लघु सचिवालय में प्रशासनिक जमीन पर वकीलों के पुराने चैंबर बने हुए थे। कोर्ट परिसर में बनाए गए नए चैंबरों में शिफ्ट होने के बाद अधिकतर वकीलों ने अपने चैंबर खुद हटा लिए थे, लेकिन कुछ वकीलों द्वारा चैंबरों को नहीं हटने दिया जा रहा था। जिस कारण प्रशासन की इस जमीन पर पार्किंग निर्माण नहीं हो पा रहा था। करीब सवा साल पहले तत्कालीन एसडीएम सुरेंद्र दूने ने उन चैंबरों को भी हटवा दिया था। जिसके बाद से यहां पार्किंग निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई थी। अब पुराने एसडीएम कार्यालय के सामने खाली पड़ी प्रशासनिक जमीन पर आम लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। इस जमीन का लेवल नीचा होने के कारण यहां जलभरवा की समस्या भी रहती है। पार्किंग का निर्माण होने के बाद यहां इस समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story