सोनीपत: सांसद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में मटिंडू चौक से निकाली बदलाव यात्रा

सोनीपत: सांसद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में मटिंडू चौक से निकाली बदलाव यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: सांसद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में मटिंडू चौक से निकाली बदलाव यात्रा


सोनीपत, 21 दिसंबर (हि.स.)। खरखौदा में गुरुवार को आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा एवं सांसद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में मटिंडू चौक से बदलाव यात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली व पंजाब की जनता ने केजरीवाल द्वारा किए गए कार्यों पर भरोसा करते हुए सरकार बनाने का काम किया है, उसी तरह हरियाणा प्रदेश में बदलाव लाने का जनता का मन बना चुकी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा बदलाव यात्रा निकाली जा रही है। हरियाणा में व्यापारी, कर्मचारी, किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। महंगाई बढ़ने से प्रत्येक परिवार को जूझना पड़ रहा है। युवाओं को रोजगार न मिलने के कारण प्रदेश का युवा निराश हो चुका है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली व पंजाब की जनता ने केजरीवाल पर भरोसा करके सरकार बनाने का काम किया है, उसी तर्ज पर हरियाणा में शिक्षा, चिकित्सा, महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा, मुफ्त पानी बिजली की सुविधा प्रदान की जाएगी। महिला प्रदेश अध्यक्ष रजनीश जैन, बिंदू इंजीनियर, सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष देवेंद्र गौतम, एससी सेल जिला अध्यक्ष मनजीत फरमाना, जिला अध्यक्ष महेंद्र छिक्कारा, राजेश सरोहा, जोगा पहलवान, कपूर, कर्मवीर थाना कलां आदि उनके साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story