जींद : 24 घंटे बाद भी नहीं मिला नहर में डूबा युवक

जींद : 24 घंटे बाद भी नहीं मिला नहर में डूबा युवक
WhatsApp Channel Join Now
जींद : 24 घंटे बाद भी नहीं मिला नहर में डूबा युवक


जींद, 17 जून (हि.स.)। सफीदों की हांसी ब्रांच नहर में नहाते वक्त डूब गए युवक शुभम का सोमवार को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई अतापता नहीं चल पाया। सोमवार सुबह की शुभम के माता-पिता व रिश्तेदारों के अलावा सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह पुलिस बल के साथ नहर पटरी पर पहुंच गए थे। रात भर में नहर में पानी कम होने के बाद स्थानीय लोग नहर के आरपार रस्सा डालकर शुभम को ढुंढने में जुट गए थे लेकिन उनके प्रयास असफल रहे। वहीं मौके पर करनाल के प्रसिद्ध गोताखोर प्रगट सिंह को सूचना दी गई।

सूचना पाकर गोताखोर प्रगट सिंह अपनी टीम के सदस्यों अंग्रेज सिंह विर्क, बलविंद्र विर्क व बोबी के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों ने सारे घटनाक्रम का जानकर आक्सीजन का सिलेण्डर पीछे बांधकर नहर में उतर गए। प्रगट सिंह व उनकी टीम ने सफीदों के नहर पूल से गांव मुआना तक नहर को छान मारा लेकिन शुभम का कोई अतापता नहीं चल पाया। नहर की तरफ टकटकी लगाए हुए परिजनों व रिश्तेदारों का अपने बेटे शुभम का कोई पता ना मिलता देखकर रो-रोकर बुरा हाल था। सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह का कहना है कि रात को ही अंटा हैड से नहर का पानी कम करवा दिया गया था।

सुबह तक पानी काफी कम हो गया था। स्थानीय लोगों के अलावा फेमस गोताखोर प्रगट सिंह और उनकी टीम ने नहर में सर्च अभियान चलाया लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। गौरतलब है कि आदर्श कालोनी सफीदों निवासी शुभम उर्फ बच्ची (28) रविवार को नहर में नहाने के लिए कूद गया और कुछ ही देर में पानी के आगोश में समा गया। शुभम गाडिय़ों के साथ काम पर जाया करता था। सुबह को वह घर से यह कहकर गया था कि वह गाड़ी के साथ सरहिंद जा रहा है लेकिन वह गाड़ी पर जाने की बजाए नहर पर नहाने के लिए पहुंच गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story