प्रदेश में जनविरोधी भाजपा सरकार से छुटकारा पाने को है बेताब:कुमारी सैलजा

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में जनविरोधी भाजपा सरकार से छुटकारा पाने को है बेताब:कुमारी सैलजा


प्रदेश में जनविरोधी भाजपा सरकार से छुटकारा पाने को है बेताब:कुमारी सैलजा


सिरस, 28 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस एक परिवार है, हम सबको साथ मिलकर चलना है और गोकुल को भारी मतों से जितवाकर विधानसभा भेजना है। ये बात सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने बीती रात सुभाष चौक पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। जनसभा में उमड़े जनसैलाब को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों जनता ने गोकुल को अपना नुमाइंदा चुन लिया हो। इस जनसैलाब को देखकर कुमारी सैलजा गदगद हो गई।

इस सभा केदौरान इनैलो की टिकट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके संदीप लोट ने इनैलो छोड़कर कुमारी सैलजा के नेतृत्व में गोकुल सेतिया केसमर्थन में कांग्रेस ज्वाइन की। कुमारी सैलजा ने संदीप लोट का स्वागत किया। कुमारी सैलजा ने पार्टी केतमाम नेताओं व कार्यकर्त्ताओं से एकजुटता का आह्वान करते हुए गोकुल सेतिया की जीत सुनिश्चित बनाने का संकल्प दिलवाया।

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश केलोग बदलाव का मन बना चुके हैं, हर कोई जनविरोधी भाजपा सरकार से छुटकारा पाने को बेताब है। सिरसा केलोग भी कांग्रेस सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे और गोकुल सेतिया को रिकार्ड मतों से जिताने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी का मन है कि कांग्रेस की सरकार बने और इसके लिए सिरसा से गोकुल सेतिया की जीत जरूरी है। गोकुल ने ये साबित कर दिया है कि लोगों के बीच रहकर उनका दिल कैसे जीता जा सकता है। अब समय आ गया है कि आप सब गोकुल को यहां का नुमाइंदा बनाने का काम करें ताकि सिरसा हलके का चौतरफा विकास हो। गोकुल में सेवा करने का जज्बा है और उनकी सोच भी सेवाभाव की है।

सिरसा को लेकर गोकुल का विजन भी है। सैलजा ने कहा कि मैंने जब गोकुल से पूछा कि सिरसा के लिए क्या करोगे तो जो मुझे गोकुल ने बताया तो वो सब सुनकर बहुत खुशी हुई। सिरसा की बेहतरी और बढ़ोतरी को लेकर इन्होंने जो खाका तैयार किया है, उस पर अमल लाया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित भारी जनसैलाब के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मैंने कभी छलकपट वाली राजनीति नहीं की और न ही कभी करुंगा। सिरसा के लोग ही मेरी ताकत है।

सेतिया ने कहा कि जनता ने यदि मुझे सेवा का एक मौका दिया तो हलकेके विकास में कोई कमी बाकी नहीं छोडू़ंगा। गोकुल ने चुटकी लेते हुए कहा कि इस बार चुनाव में मजा बड़ा आ रहा है। जब कांग्रेस ने टिकट दी, तब मामला ठंडा था। अब सभी मुझे हराने का एक मंच पर आ गए है, लेकिन कांग्रेस की टीम का हाथ मेरे सिर पर है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story