हिसार : लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

हिसार : लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने किया फ्लैग मार्च


हिसार : लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने किया फ्लैग मार्च


अर्धसैनिक बल रहे साथ, पुलिस ने जांची व्यवस्था

हिसार, 5 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक करवाने के लिए पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने नागरिकों से भय मुक्त होकर मतदान करने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों बारे पुलिस को सूचित करने के बारे में कहा।

पुलिस प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के अनुसार पुलिस ने शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने सदर क्षेत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान सातरोड कला, हिसार कैंट, लाडवा, भगाना, मय्यड़, खरड़, नियाना, धांसू, मिर्जापुर, तलवंडी और जुगलान में फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान थाना प्रभारी ने आमजन को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी शस्त्र लाइसेंसधारक अपने-अपने हथियार तुरंत प्रभाव से संबंधित थाना एवं गन हाउसों में जमा करवाने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी लाइसेंस असलाधारक के असला जमा ना होने पर उसके विरुद्घ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story