हिसार : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने बरवाला क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
हिसार, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस ने अर्धसैनिक बल सहित थाना बरवाला क्षेत्र में शुक्रवार को पैदल फ्लैग मार्च किया। इसमे डीएसपी गौरव शर्मा, थाना प्रभारी बरवाला सहित पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के अधिकारी भी शामिल रहे। पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ मिलकर बरवाला, खेदड़, पाबड़ा, राजली, पंघाल, बढ़ावड़, सरहेडा, बालक में पैदल मार्च किया।
पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिले में फ्लैग मार्च किया गया है। चुनाव के दौरान पुलिस की असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर है। कानून एवं व्यवस्था बिगाड़ने वाले पर पुलिस सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने आमजन से शांति एवं व्यवस्था बनाए रख भय मुक्त मतदान की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।