पानीपत नहर में डूबे युवक का कोई सुराग नहीं

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत नहर में डूबे युवक का कोई सुराग नहीं


पानीपत, 9 जून (हि.स.)। जिले के गांव दीवाना के पास नहर में अपने दोस्तों के साथ नहाते समय डूबे युवक का सोमवार को भी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने सोमवार को कई घंटे तलाश किया। सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में दिनेश ने बताया कि वह गांव दीवाना का रहने वाला है। वे तीन भाई और एक बहन हैं। उसका एक भाई 21 वर्षीय रोहन जोकि 8 जून की दोपहर करीब 1 बजे नहाने के लिए नहर पर गया था। जहां वह अपने दोस्त कबीर, श्याम, अजय के साथ गया था। वहां उसने व उसके दोस्तों ने कुछ खाया-पिया था। इसके बाद वे नहर में नहाने लगे। नहाकर अजय वापस घर चला गया था, लेकिन रोहन, कबीर और श्याम वहीं नहाते रहे थे। नहाते के दौरान रोहन नहर में डूब गया। जिसकी सूचना दोस्तों ने उसके घर पर व पुलिस को दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया था । थाना सेक्टर 29 प्रभारी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से पुलिस ने खूबडू झाल नहर तक तलाश किया है लेकिन सोमवार को शाम तक रोहन का कोई सुराग नहीं लगा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story