पानीपत: दो बाइक के बीच टक्कर में एक की मौत, दो लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत: दो बाइक के बीच टक्कर में एक की मौत, दो लोग घायल


पानीपत, 4 नवंबर (हि.स.)। पानीपत शुगर मिल के पास मंगलवार काे तेज गति से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक युवक की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर एकत्र हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया ओर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया।

घायल युवक के परिवार के सदस्य सुदीप ने बताया राकेश अपने भाई के साथ जा रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका भाई और दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया । अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story