पानीपत: रेलगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत: रेलगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत


पानीपत, 4 नवंबर (हि.स.)। पानीपत के दीवाना रेलवे स्टेशन के नजदीक मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दीवाना निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई है। जिसकी सूचना तुरंत राजकीय रेलवे पुलिस को दी गई।

राजकीय रेलवे पुलिस के अनुसार, ओमप्रकाश रोजाना की तरह सुबह टहलने के लिए खेतों की ओर निकले थे।

इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक एक ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत ओमप्रकाश के परिजनों को सूचना दी।

परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो हालात देखकर स्तब्ध रह गए। इसके बाद उन्होंने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सूचना दी।

सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी चंदन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है ।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला हादसा प्रतीत होता है। ओमप्रकाश रोज सुबह की तरह सैर पर निकले थे, लेकिन अनजाने में ट्रेन की चपेट में आ गए। असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story